ब्रेकिंग न्यूज़

सेमरा-पड़ाव स्थित लतीफ क्लीनिक के पास नाली की जलजमाव के कारण एक्सीडेंट की स्थिति

पीडीडीयू,पड़ाव: चंदौली जनपद के सेमरा गांव लतीफ पॉलीक्लिनिक रामनगर टू पड़ाव रोड पर अपोजिट साइड से नाली का पानी (स्थानीय लोगों के द्वारा) बहाने के कारण लगभग 2 से 4 लोगों के एक्सीडेंट होने का कारण बन चुका है प्रतिदिन कुछ ना कुछ घटना होती जा रही लतीफ क्लीनिक के समीप अपोजिट साइड में गांव के नाली का गंदा पानी क्लीनिक के समीप जल जमाव अत्यधिक हो रहा है क्लीनिक के मालिक से बात करने के बाद पता यह चला यह समस्या काफी दिन से चली आ रही है।

इस समस्या के बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आलोक त्रिपाठी से बात हुई।बात होने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द हम उसको सही कर देंगे लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई या कोई भी सही मार्ग पानी की निकासी के लिए नही निकाला गया जिससे समस्या बढ़ती जा रही है।

लतीफ क्लीनिक के सामने जल जमाव होने से दुःखी लोगों में बेलाल अनवर, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद हारून इत्यादि ने इस ज़ल जमाव से होने वाले परेशानियों के बारे में आपबीती सुनाई।

 

द्वारा: बादशाह, संवाददाता:इंडियन्स न्यूज़,पड़ाव

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button