ब्रेकिंग न्यूज़
मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा होने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत

मुजफ्फरनगर,यूपी: मुजफ्फरनगर जिले के थाना ककरौली पुलिस द्वारा 6 दिन पूर्व बरामद अज्ञात महिला के अधजले शव की शिनाख्त करने के साथ ही हत्याकांड का खुलासा करने वाली ककरौली थाने की पुलिस टीम, जिसमें थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अतेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक रामसमुझ राणा, हैड कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जीतू चौधरी, कां.सुशील कुमार, कां. ललित मोरल को ब्लाइंड मर्डर केस का सफल अनावरण करने पर 15 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा उक्त अभियोग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले थाना प्रभारी ककरौली जोगेन्द्र सिंह को 1000 रुपये व एच.सी जोगेन्द्र सिंह व कां.ललित मोरल को अलग से 500-500 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।