पेट दर्द की शिकायत लेकर आई युवती से भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर ने की अश्लीलता

मुजफ्फरनगर,यूपी: जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरना कस्बे में एक डॉक्टर ने पेट दर्द की शिकायत लेकर दिखाने आई नवयुवती के साथ उपचार करने के बहाने अश्लीलता की। नवयुवती द्वारा शोर मचाए जाने पर बाहर क्लीनिक में बैठे उसके छोटे भाई ने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके साथ ही मारपीट की। शोरगुल पर राह चलते लोगों ने मामले की जानकारी होने पर डॉक्टर की लात घूंसो से पिटाई कर दी। पुलिस ने युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर भाजपा नेता आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार थाना ककरौली क्षेत्र के अंतर्गत मोरना के निकटवर्ती गांव निवासी एक नवयुवती मोरना में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डा. वीरपाल सहरावत के क्लीनिक पर पेट दर्द होने की शिकायत लेकर दिखाने के लिए अपने करीब 15 वर्षीय छोटे भाई के साथ पहुंची थी। डॉक्टर ने नवयुवती को केबिन में बुलाकर बेंच पर लिटाकर उसके पेट का चेकअप करने के बहाने अश्लीलता की। नवयुवती ने शोर मचाते हुए अपने भाई को आवाज़ लगाई और उसे डॉक्टर की करतूत बताई तो डॉक्टर ने पीड़िता के भाई के साथ मारपीट कर दी। दोनों भाई बहन ने क्लीनिक से बाहर आकर शोर मचाया तो सड़क पर चलते लोग एकत्र हो गए।
डॉक्टर की करतूत पता लगने पर कुछ लोगों ने लात घुसो से उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ भोपा थाने पर डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ वीरपाल सहरावत को नवयुवती से अश्लीलता करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीओ भोपा डॉ रवि शंकर ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा भी डॉक्टर के क्लीनिक की जांच की जा रही है।