ब्रेकिंग न्यूज़

तीन दिन से बंद कमरे में सड़ रही थी लाश से उठी दुर्गंध तो पड़ोसियों ने पुलिस को बताया

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के रतनपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर आनंद सेठ नाम के ऑटो चालक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ

शिनाख्त आनंद सेठ (उम्र लगभग 30 वर्ष), पुत्र स्व. रमेश चंद्र के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दरवाजा अंदर से बंद था और शव कम से कम दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। आसपास दुर्गंध फैल चुकी थी, जिससे लोगों को शक हुआ।पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी। प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि युवक गांव के बाहर दो कमरे का मकान बनवाकर उसमें अकेले ही रहता था। अनबन के चलते मां युवक को छोड़कर बच्चे के साथ मुंबई रहती है।


 

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button