इलिया विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने एसडीओ और जे ई को बनाया बंधक

चंदौली,इलिया: भारतीय किसान यूनियन, टिकैत के नेतृत्व में 5 के वी का ट्रांसफार्मर दो महीने से चालू न होने पर गुस्साये ग्रामीणों ने समाचार लिखे जाने तक एसडीओ ( रिपेयर) नीतीश कुमार और उपकेंद्र के जे ई विनोद को बंधक बनाए रखा है। भाकियु टिकैत के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि चार बार एक्स इ इन के आस्वासन के बाद भी 5 के वी ट्रांसफार्मर को दो महीने से चालू नही किया गया। तारीख पर तारीख मिलती रही।धान की नर्सरी डालने के लिए किसान तड़प रहे है। साल भर पहले धरने के बाद 5 के वी का ट्रांसफार्मर का अनुमोदन हुवा था। लगभग 10 महीने बाद ट्रांसफार्मर आया तो उसको चालू नही किया गया। इस विषय को लेकर एडीएम, एसडीएम चकिया से बात हुई। लेकिन नतीजा नही निकला। मौके पर एसडीएम चकिया के आदेश पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव भी धरना स्थल पर पहुंचे,लेकिन कोई ठोस नतीजा नही निकला।
किसानों की मांग है कि जब तक ट्रांसफार्मर चालू नही होगा तब तक किसानो के साथ साथ अधिकारी भी धरने स्थल पर बंदक के रूप में रहेंगे। इसी विषय को लेकर दोनों अधिकारियों को बंधक बनाया गया है। जिले की स्थिति बहुत खराब है, 10 जून तक बरसात नही हुई,इस आधार पर जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय। प्रशासन के ढुलमुल रवैय्ये चलते जिले में कोई नहर नहीं चल रही। किसान त्राहि त्राहि कर रहे है। प्रशासन की सूखे से निपटने की कोई तैयारी नही है। जिला भगवान भरोसे चल रहा है। शासन गहरी नींद में सोया,बरसात का इंतजार कर रहा है। भाकियु टिकैत जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए जल्द ही जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा। जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि जब तक ट्रांसफार्मर चालू नही होगा, तबतक अधिकारी बंधक रहेंगे, जो जो अधिकारी धरने पर आएगा,बंधक बनाया जाएगा। काम नही तो, बंधक बनकर रहना होगा।
किसानों के हित के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा। अंतिम सांस तक संगठन किसानों की लड़ाई जिले में लड़ेगा। धरने पर क्रमशः जंगलपुर, बरियारपुर, खेखडा, रोहाखी, घोडसारी, इमिलिया,मसोई, पहाड़पुर, केरायगांव, खिलची, इलिया, जिगना, हाडौरा आदि आदि गांव के सैकड़ों पीड़ित किसान धरने पर उपस्थित है। युनियन के तहसील अध्यक्ष सदर कन्हैया, ब्लाक अध्यक्ष सदर प्रभाकर मौर्या,जिला मंत्री भोलई चौहान, एडोकेट बीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान इमिलिया जयनाथ, राजन पांडेय, रिट्टू सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,सुल्तान इत्यादि इस धरने में मौजूद रहे।