ब्रेकिंग न्यूज़

बक्सर सासाराम से रेलवे स्टेशन चौसा को जाने वाली सडक निर्माण कार्य शुरू:विकास राज

चौसा,बक्सर: चौसा नगर पंचायत क्षेत्र बक्सर सासाराम मुख्य पथ से रेलवे स्टेशन चौसा तक जाने वाली सडक जो वर्षो से पड़ी जर्ज़र थी जिसकी माँग को लेके हमलोग सभी साथियो देवतुल्य जनमानस के साथ लगातार 17 दिनों तक 17 नवम्बर 2024 से 02 दिसम्बर 2024 तक सडक निर्माण को लेके धरना पर बैठ के सडक निर्माण की माँग रखी थी 17 वे दिन बक्सर आरा बिधानपरिषद सदस्य आदरणीय श्री राधाचरण शाह उर्फ़ सेठ जी ने धरना स्थल पर पहुंच कर शासक निर्माण कराने की बात कह कर धरना पर बैठे विकास राज को जूस पिलाकर धरना को समाप्त कराया था उसके बधाई उन्होंने अनुशंसा करते हुए इस योजना को सरकार के समक्ष रखा जिसकी कार्य प्रकिया प्रगति पर शुरू हो गया है।

इस मार्ग से जाने वाले लाखो देवतुल्य जनमानस को अपार हर्ष के साथ सूचित करना पड़ता है कि हम लोगों का धरना प्रदर्शन 17 दिन का मेहनत कामयाब रहा आखिरकार कार्य प्रारम्भ हो गया और आप लोगों का हमेशा सहयोग ऐसे ही बना रहा है तो चौसा का विकास एकदम निश्चित तौर पर होना ही होना है धन्यवाद करता हुँ तमाम संघर्ष के समय लगातार 17 दिन तक धरना पर बैठे साथियो का राकेश उपाध्याय रामावतार उपाध्याय प्रेम नाथ उपाध्याय राजू चौबे राजा पाण्डेय गोविन्द वर्मा परवेज लाल चंदन कृष्ण गुप्ता रामबाबू वार्ड पार्षद छोटेलाल वार्ड पार्षद चंदन चौधरी वार्ड पार्षद काजू मिश्र वार्ड पार्षद गोलु दुबे वार्ड पार्षद अशोक सिंह वार्ड पार्षद अरुण पहलवान मुस्तफा अशोक सिंह जेडीयू जिला अध्यक्ष बक्सर एवं अजीत यादव,रवि चौरसिया, संतोष चौरसिया, राजू खरवार, चंद्रवंशी ,दिलीप पटेल ,कालिका यादव,नागेंद्र यादव,त्रिलोकी राम, अजीत राम एवं तमाम लाखों धरना पर आये धरनाथियों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो जनमानस की इस लड़ाई में साथ रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button