चेतना सांस्कृतिक मंच द्वारा 22 जून 2025 सायं 6:30 बजे से एक शाम वीर सैनिकों के नाम कार्यक्रम

पीडीडीयू चंदौली: सामाजिक संस्था चेतना मंच से संबद्ध चेतना सांस्कृतिक मंच द्वारा 22 जून 2025, रविवार की शाम 6:30 बजे से श्री कृष्णा पैलेस, दीनदयाल नगर (मुगलसराय), जनपद चंदौली, उत्तर प्रदेश में राष्टभक्ति से ओत- प्रोत एक अद्भुत कार्यक्रम आयोजित है- “*एक शाम वीर सैनिकों के नाम*” व श्रद्धांजलि सभा।
इस कार्यक्रम में एक तरफ जहां पूर्व वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा और सैनिकों के वीरगाथाओं पर आधारित गीत -संगीत की धारा बहेगी….वहीं दुःखद- पहलगाम में आतंकी शिकार हुए यात्रियों, भारत-पाक युद्ध में वीरगति को प्राप्त किया हुए वीर सैनिकों तथा अहमदाबाद प्लेन क्रैश में दिवंगत लोगों को सामूहिक रूप से *विनम्र श्रद्धांजलि* दी जाएगीl
इस दौरान चेतना सांस्कृतिक मंच के कलाकार अपनी स्वरांजलि देंगेl विश्व संगीत दिवस भी है जिस पर वे अपने गायन -वादन के जलवे बिखेरेंगे l
इसकी जानकारी चेतना मंच के संस्थापक संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने दी।