चंदौली एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में पुलिस जवानों को सेल्फडिफेंस ट्रेनिंग शुरू

चंदौली,यूपी: कंदवा थाना GTC ,यूपी पुलिस प्रशिक्षण चंदौली में चल रही है जवानों का प्रशिक्षण।इस दौरान नवनियुक्त भर्ती जवानों को दिया जा रहा है सेल्फडिफेंस की ट्रेनिंग,यह प्रशिक्षण चंदौली एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में सम्पन्न कराया जा रहा है जबकि एडिशनल एसपी व डिप्टी एसपी कृष्ण मुरारी शर्मा,आरआई इंस्पेक्टर रामबेलास के द्वारा ट्रेनिंग से जुडी सुविधाओं की व्यवस्था की गई जबकि कंदवा थाना इंस्पेक्टर पारस नाथ यादव,पीटीआई हरिश्चंद्र यादव,संतोष कुमार इत्यादि की उपस्थिति में यह प्रशिक्षण चल रहा है।
इस जीटीसी पुलिस व्यवहारिक प्रशिक्षण केंद्र पर कोबुडो मार्शल आर्ट के जिला महासचिव व एनआईएस बॉक्सिंग कोच,ब्लैक बेल्ट कुमार नन्दजी सेल्फडिफेंस ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे जिसने जवानों को विकट परिस्थितियों में स्वयं का बचाव करते हुए दुश्मनों को ढेर करने हेतु विभिन्न तकनीकों का प्रशिक्षण दिया।