कायस्थ महासभा ने स्वामी विवेकानंदजी के प्रवास स्थल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित की मांग उठाई

चंदौली, पीडीडीयू: स्वामी विवेकानंद की 123 वी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर शाम 5 बजे के बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं अन्य संगठन तथा अधिवक्ता गणो द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि एवं 123 दीपक जलाकर दीपदान कार्यक्रम गोपाल विला अर्दली बाजार एल टी कॉलेज वाराणसी में नगर निवासी महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ने शिरकत कर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प हार अर्पण कर एवं दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में एल टी कॉलेज अर्दली बाजार वाराणसी में स्थित गोपाल विला गोपाल लाल श्रीवास्तव जी के मकान में 37 दिनों तक प्रवास किया था।
इस स्थल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर भव्य स्मारक बनाने की मांग सरकार से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आशुतोष सिंहा स्नातक एमएलसी वाराणसी खंड एवं संरक्षक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कहा कि एल टी कॉलेज में स्थित पुस्तकालय का नाम स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर सरकार से कराऊंगा और एक सोलर लाइट इस परिसर में भी अपने निधि से लगवाऊंगा। इस स्थल को राष्ट्रीय स्मारक एवं राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। विधान परिषद में इसके लिए मैं प्रश्न भी उठाऊंगा। स्वामी विवेकानंद जी के बताएं मार्ग पर चलने से ही राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त होगा।
प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद जी के साहित्य को अवश्य अध्ययन एवं मनन करना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरुणि चंद्र सिंहा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र लाल श्रीवास्तव, पप्पू लाल श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट, व्योमेश चित्र वंश, शशि श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे।