मुहर्रम पर कर्बला के शहीदों को दी गई ख़िराज-ए-अक़ीदत,जगह -2 लगी रही स्टॉल

चंदौली,पीडीडीयू: मुहर्रम (यौमे आशूरा) के मौके पर वेस्टर्न बाजार मुगलसराय स्थित “बाजार अखाड़ा” (परमार कटरा, जी.टी. रोड) से परंपरागत जुलूस निकाला गया। हर साल की तरह इस साल भी जुलूस में शामिल होने वाले मेहमानों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बाजार अखाड़ा में वार्ड नंबर 24 के सभासद रमेश सिंह चौहान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, खलीफा इमरान कुरैशी,सलमान कुरैशी समीम कुरैशी और कुरैशी ब्रदर्स के मालिक नयीम कुरैशी, राजा कुरैशी, शेरू कुरैशी, इसरार कुरैशी और सैफ कुरैशी भी मौजूद रहे।
जुलूस में शामिल होकर सम्मान पाने के लिए अपने संदेश में इरशाद अहमद (बब्लू) — पूर्व प्रत्याशी, बहुजन समाज पार्टी 380 विधानसभा (मुगलसराय), अध्यक्ष डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
जुलूस में एक तरफ जहां ताजिया देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था वही कलाकारों के द्वारा लाठी, झंडा,डंडा, ट्यूबलाइट इत्यादि के द्वारा कर्तब दिखाए जा रहे थे।
मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़ी बंदोबस्त रही जिसमें को कृष्ण मुरारी शर्मा मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह कूड़ा बाजार चौकी प्रभारी मनोज तिवारी रेलवे चौकी प्रभारी अजय कुमार समेत अलीपुर थाना अध्यक्ष व अन्य चौकी प्रभारी मुस्तादी के साथ रहे। इस दौरान जगह-जगह स्टाल लगाकर पिलाया जा रहा था शरबत जिसमें नगर पालिका चौराहा,कसाब मोहाल चौराहा, काली महाल चौराहा, मानसरोवर तालाब सूर्य देव मंदिर संस्थापक कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में भी स्टाल लगाकर शरबत पिलाई गई।