ब्रेकिंग न्यूज़

नौगढ़ में जेटीसी प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों को सेल्फडिफेंस द्वारा मानसिक व शारीरिक मजबूत किया जारहा है

चंदौली,यूपी: नौगढ़ पुलिस थाना व अष्टकोढी नौगढ़ चंदौली में जेटीसी यूपी पुलिस पुरूष प्रशिक्षण चल रही है।जहां नवनियुक्त पुलिस भर्ती जवानों को सेल्फडिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे प्रशिक्षिकुओ का मानसिक तथा शारिरिक दोनों के साथ आत्मविश्वास बढ़ सके।

यह प्रशिक्षण चंदौली एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में सम्पन्न कराया जा रहा है जबकि एडिशनल एसपी आनंदचंद्र शेखर व डिप्टी एसपी कृष्ण मुरारी शर्मा,आरआई इंस्पेक्टर रामबेलास के द्वारा ट्रेनिंग से जुडी सुविधाओं की व्यवस्था की गई। नौगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जयप्रकाश राय,आटीआई,त्रिवेन्द्र राय,अनवर अली कुरैशी,नौगढ़ अष्टकोडी प्रभारी भीम प्रसाद, आईटीआई सुभाष प्रसाद,एच सी दिनेश प्रसाद यादव इत्यादि की उपस्थिति में यह प्रशिक्षण चल रहा है।

इस नौगढ़ जेटीसी यूपी पुलिस व्यवहारिक प्रशिक्षण केंद्र पर कोबुडो मार्शल आर्ट के जिला महासचिव व एनआईएस बॉक्सिंग कोच,ब्लैक बेल्ट कुमार नन्दजी सेल्फडिफेंस ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे जिसने नौगढ़ के जेटीसी यूपी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर आज मार्शल आर्ट्स के माध्यम से आत्मरक्षा की पंच तथा किक की बेसिक ट्रेनिंग दी गयी। आत्मरक्षा की बेसिक स्टेप की जानकारी देते हुए शरीर मे स्वासों के द्वारा ऊर्जा बढ़ाने के साथ-साथ सही जगह अर्थात शरीर के नाजुक पार्ट पर प्रहार एवं बचाव हेतु का अभ्यास कराया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button