ब्रेकिंग न्यूज़

दावत-ए-इस्लामी इंडिया के GNRF ने चंदौली पीडीडीयू नगर में वृक्षारोपण अभियान का किया आगाज़

चंदौली,पीडीडीयू: पौधा लगाना है, पेड़ बनाना है,पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से दावत-ए-इस्लामी इंडिया के सामाजिक सेवा संस्थान गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) द्वारा देशभर में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत आज चंदौली ज़िले के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए।
थाना मुगलसराय, कसाब महल कब्रिस्तान और थाना अलीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थाना अलीनगर प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा रहे।

GNRF की ओर से मौलाना रेहान असरफ, मौलाना रिज़वान, हयात अली, मुहम्मद इमरान, मास्टर फिरोज, एहतेशाम समेत अन्य ज़िम्मेदारों ने पौधारोपण कर लोगों से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।

इस मौके पर मौलाना रेहान असरफ ने कहा कि “पेड़-पौधे लगाना सदक़ा-ए-जारिया है। सिर्फ पौधा लगाना ही काफी नहीं, उसकी देखभाल करके पेड़ बनाना हमारी जिम्मेदारी है।”

हयात अंसारी (पत्रकार, इंडियंस न्यूज़)

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button