इलिया पुलिस द्वारा चोरी के 04 समरसेबुल,01 स्टार्टर,40 मी. केबल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली,इलिया: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के द्वारा चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में अरुण प्रताप सिंह थानाध्यक्ष इलिया के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ सिंह मय हमराह द्वारा दिनांक 27 जुलाई को मुखबिर की सूचना के आधार पर कलानी नहर पुलिया से 50 मीटर पहले ग्राम कलानी के पास से चोरी के 04 समरसेबुल, 01 स्टार्टर व 40 मीटर केबल के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 317(2)/317(5) BNS में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि समरसेबुल व स्टार्टर को उन्होनें मुगलसराय से चोरी किया था आज उसे बिहार राज्य में बेचने के लिए जा रहे थे।
इस अभियुक्तों में नीरज चौहान पुत्र स्व0 पुनवासी,दीपक चौहान पुत्र कर्मराज चौहान रहा।चार समरसेबुल,एक स्टार्टर,40 मीटर केबल बरामद की गई है।



