चेतना साहित्य मंच द्वारा शब्द शिल्पी सम्मान से नवाजे गए 110साहित्यकार

कुलपति प्रो. नेगी ने किया प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत
-याद किए गए मुंशी प्रेमचंद व मो. रफ़ी को दी गईं श्रद्धांजलि
चंदौली,यूपी: चेतना साहित्यिक मंच द्वारा ‘सम्मान समारोह- 2025’ का आयोजन देवांश हॉस्पिटल के सभागार में गुरुवार को किया गयाl इस दरमियान राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित व्यंग प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गयाl साथ ही तीन व्यंगकारों को सांत्वना पुरस्कार दिया गयाl इसके साथ ही जनपद चंदौली के लगभग 110 साहित्यकारों को शब्द शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गयाl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय तिब्बती शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वांगछूँग दोर्जे नेगी जी के हाथों सभी लोगों को सम्मानित किया गयाl इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सबको जो भी सुविधा उपलब्ध है वह किसी न किसी के कड़ी मेहनत के आधार पर हैl इस बात को हर साहित्यकार को समझाना पड़ेगाl मुंशी प्रेमचंद जी अपने कहानी और उपन्यासों में वास्तविक स्वरूप को उकेरते थे इसीलिए वजह से वे जन लेखक कहलाए l सभी साहित्यकारों को इन चीजों को अपने साहित्य सृजन में शामिल करना चाहिएl
इस अवसर पर समीर रघुवंशी कृत पुस्तक “मैं चंदौली हूं” का लोकार्पण भी हुआl
मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर चेतना सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने अपनी स्वरांजलि दीl
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ गजलकार आदरणीय शिवकुमार पराग जी, वाराणसी के प्रसिद्ध गीतकार आदरणीय सुरेंद्र वाजपेई जी, वरिष्ठ गीतकार आदरणीय हिमांशु उपाध्याय जी, पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी आदरणीय दिनेश चंद्र जी, चेतना मंच की संरक्षक व लघुकथाकार डॉ अनिल यादव सर जी, एवं संरक्षक डॉ. डीपी सिंह जी, वरिष्ठ गजलकार धर्मेंद्र गुप्त ‘साहिल जी’ वरिष्ठ साहित्यकार संतोष सिंह जीएवं डॉ हाज़ी वसीम अहमद जी ने अपने विचार व्यक्त किए l अतिथियों का स्वागत संरक्षिका डॉ. कृष्णा सिंह जी व महामंत्री प्रकाश चौरसिया ने कियाl कार्यक्रम का संचालन चेतना मंच के संस्थापक/ संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा ने तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतना साहित्यिक मंच के अध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने कियाl धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री रामजी प्रसाद भैरव ने किया l




