आशुतोष, पुलिस उपाधीक्षक के विदाई एवं सम्मान समारोह में भाव विभोर हुआ पुलिस परिवार

चंदौली: 3 अगस्त को आशुतोष, पुलिस उपाधीक्षक का विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम शिविर पुलिस लाईन चन्दौली के नवीन सभागार कक्ष में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना/शाखा प्रभारियों व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
‘‘विदाई-सम्मान समारोह’’ में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक के प्रति आभार जताते हुए उनके जीवन के नये पड़ाव के लिए शुभकामना व बधाई दी गई।
पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जनपदवासियों के स्नेह व विश्वास जताने के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे सेवा काल में मुझे सभी अधिकारियों व कर्मचारीगण का भरपूर, सहयोग, स्नेह व प्यार मिला जो मेरे जीवन की अमूल पूंजी है।
उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा पुलिस उपाधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंटकर जीवन के अगले एसाईनमेंट के लिए उन्हें शुभकामना देते हुए बधाई दिया गया।
उक्त सम्मान/विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना/शाखा प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक शिविर पुलिस लाईन चन्दौली, पीआरओ पुलिस अधीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



