ब्रेकिंग न्यूज़

रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स मंडल का पहला काज बेस क्लब बना

वाराणसी,यूपी: रोटरी मंडल 3120 का पहला सेवा बेस क्लब रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स की आज विधिवत ट्रेनिंग सेशन स्थानीय होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल मलदहिया में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि रोटेरियन संजय अग्रवाल पूर्व मंडलाध्यक्ष ने कहा कि रोटरी फैलोशिप, समाज सेवा और आपसी व्यापार को साझा करने का बेहतरीन प्लेटफार्म हैं। उन्होंने बताया कि जिंदगी में सफल होना है तो टाइम और डिस्प्लिन को अवश्य फॉलो करें। विशिष्ट अतिथि रोटेरियन प्रशांत नागर और रोटेरियन शैलेन्द्र मिश्रा दद्दू ने कहा कि इस प्रकार का क्लब रोटरी मंडल 3120 के इतिहास में पहली बार खुला है।

चार्टर प्रेसिडेंट राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने कहा कि सदस्यों की सहभागिता से ही क्लब को अच्छे मुकाम पर पहुंचा सकते हैं। चार्टर सेक्रेटरी ने कहा कि क्लब की फिजिकल के साथ ही वर्चुअल बैठक भी होनी चाहिए। चार्टर कोषाध्यक्ष राहुल चौरसिया एवं रोटेरियन अश्विनी सिंह ने पर्यावरण के लिए काम करने को कहा। रोटेरियन रत्ना बागची तथा डॉक्टर लक्षिता वार्ष्णेय ने रक्तदान, एवं स्वस्थ जीवन के लिए महिलाओं को रूटीन जांच की बात कही।

रोटेरियन जे पी मौर्या एवं दिव्यांक सिंह ने पेपर लेस कार्य को लेकर अपनी अपनी बाते रखी। रूपेश गुप्ता ने कहा कि स्लम एरिया में मच्छरों से बचने के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं। रमेश राय, मनीष शर्मा, विशाल गुप्ता और अंकित सिंह ने समय समय पर शिक्षा साक्षरता और प्रौढ़ शिक्षा साक्षरता के क्षेत्र में काम करने को कहा। अंत धन्यवाद रोटेरियन राहुल चौरसिया ने दिया।

रो डॉक्टर आशीष गुप्ता ,संस्थापक सचिव:रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button