ब्रेकिंग न्यूज़

आरपीएफ-जीआरपी द्वारा 10,95563 रु.की कीमत मूल्य का चांदी निर्मित जेवरात बरामद

चंदौली,पीडीडीयू जंक्शन: 06 अगस्त को रात्रि 9 बजे के करीब रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत एवं जीआरपी थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमरजीत दास,आ0/पवनेश कुमार सिंह, आ0/अजय कुमार पाल, आ0/अशोक कुमार यादव सभी रेसुब/पो0/डीडीयू साथ जीआरपी डीडीयू के उप निरीक्षक संदीप कुमार शर्मा साथ स्टाफ आ0/धर्मेंद्र कुमार सीपीडीएस एवं प्र0आ0/विनोद कुमार यादव अ0आ0शा0/डीडीयू के द्वारा डीडीयू जंक्शन पर गस्त चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को रात्रि समय करीब 9 बजे एक काले रंग का पिटठु बैग एवं दो सफेद रंग का वजनी झोला के साथ डीडीयू स्टेशन के पैदल गामी पुल पर जाते हुए देखे जाने पर उनकी गतिविधि संदिग्ध देखे जाने पर रुकने के लिए बोला गया।एवं साथ ले जा रहे पिट्ठू बैग एवं झोला में रखे सामानों के बारे में पूछने पर इधर उधर की बातें करने लगे।शक पुख्ता होने पर झोला को खुलवाकर देखने पर उसमें सफेद धातु के जेवरात पाया गया। अतः बरामदा सामान एवं दोनों व्यक्तियों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया।

जहां दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम व पता-(1) दिलीप कुमार,उम्र करीब 55 वर्ष,पुत्र रामलाल जी ठाकुर,निवासी- वार्ड नं0-16 ठाकुर सोनार की गली डुमराव,बक्सर ,थाना डुमराव ,जिला- बक्सर(बिहार) (2)चंदन कुमार वर्मा,उम्र करीब 34 वर्ष,पुत्र स्व बबन प्रसाद वर्मा ,निवासी वार्ड नं0-16 जुठन उपाध्याय की गली डुमराव,बक्सर ,थाना डुमराव ,जिला- बक्सर(बिहार) बताया।दोनों के पास से बरामद एक काले रंग का पिटठु बैग एवं दो सफेद रंग का वजनी झोला को चेक करने पर उसमें 19 अदद छोटे-बड़े पैकेटो में सफेद धातु का निर्मित आभुषण पायल,बिछिया, अंगुठी इत्यादि पाया गया।अग्रिम पूछताछ में दोनों ने बताया कि उक्त जेवरात को वाराणसी से लेकर बक्सर बिहार जा रहे है।परंतु इस संबंध में दोनों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जा सका।अतः उपरोक्त बरामद आभुषण के संबंध में आवश्यक कारवाई हेतु

इसकी सूचना आयकर विभाग/वाराणसी(उत्तर प्रदेश) को दिया गया।उपरोक्त सूचना पर आयकर विभाग/वाराणसी से उत्सव पाण्डेय सहायक आयकर निदेशक/यूनिट-2/वाराणसी,राजेश कुमार आयकर अधिकारी/वाराणसी,दीपक कुमार MTS/वाराणसी तथा गिरधर गोपाल साथ एक स्टाफ मूल्यांकन कर्ता के साथ रात्रि में ही रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू0 पर उपस्थित हुए। मुल्यांकन कर्ता गिरधर गोपाल साथ एक स्टाफ द्वारा सभी 19 अदद छोटे-बड़े पैकेटो में चांदी का निर्मित आभूषण पायल,बिछिया,अंगूठी इत्यादि का मूल्यांकन किया गया। जिसमे उक्त बरामदा सभी जेवरात चांदी के पाए गए एवं इसका वजन 18.889 किलो एवं मूल्य 10,95,562/- रूपये बताया गया।उक्त दोनों व्यक्तियों एवं बरामदा चांदी के जेवरात को अग्रिम कारवाई हेतु आयकर विभाग/वाराणसी को सुपुर्द किया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही आयकर विभाग वाराणसी द्वारा की जाएगी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button