ब्रेकिंग न्यूज़

संभल के CO अनुज चौधरी बने अब ASP

संभाल के CO अनुज चौधरी बने ASP

उत्तर प्रदेश के संभल में चंदौसी सर्किल में तैनात प्रदेश के चर्चित CO क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी का प्रमोशन कर दिया गया है।अब अनुज चौधरी ASP के पद पर काम करेंगे। प्रमोशन का आदेश जारी होने के बाद उनके सहयोगियों और जिले के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। SP केके बिश्नोई और ASP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उन्हें अशोक स्तंभ लगाया।

अनुज चौधरी भारत के ओलम्पियन पहलवान व अर्जुन अवार्डी है जो प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान की गाड़ी रोकने को लेकर चर्चाओं में आने के बाद विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखते है चाहे वह त्योहार हो या कोई घटना।

#AnujChaudhary #Sambhal #UPPolice #indiansnews

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button