ब्रेकिंग न्यूज़

लगभग 33 करोड़ की लागत से बनेगा चौसा प्रखंड भवन सह आवासीय परिसर,डीएम ने किया निरीक्षण

बक्सर,चौसा: चौसा प्रखंड को जल्द ही अपना आधुनिक और सुसज्जित प्रखंड भवन मिलने वाला है। लगभग 33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रखंड भवन सह आवासीय परिसर के निर्माण स्थल का शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने निरीक्षण किया और परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कार्य की गुणवत्ता और समयसीमा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नए प्रखंड भवन के निर्माण से चौसा के लोगों को सरकारी कार्यों के लिए बेहतर, सुव्यवस्थित और एक ही परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।नए भवन में प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर, मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम, पार्किंग और अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

स्थानीय पदाधिकारियों ने भी इस परियोजना को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उनका कहना है कि लंबे समय से प्रखंड कार्यालय पुराने और जर्जर भवन में संचालित हो रहा था, जिससे आमजन को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। नए भवन के निर्माण से न केवल सरकारी कार्य सुचारू रूप से होंगे, बल्कि चौसा की पहचान और गरिमा में भी वृद्धि होगी।

उपचेयरमैन प्रतिनिधि अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज ने इस प्रोजेक्ट पर सभी अधिकारियों का आभार जताया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button