अधिग्रहित की जा रही जमीनों तथा प्रभावित मकान का उचित मुआवजा केलिए घरना

चंदौली: भारतमाला परियोजना,बंदरगाह, फ्रेट विलेज, सड़क चौड़ीकरण सहित तमाम परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की जा रही जमीनों तथा प्रभावित मकान का उचित मुआवजा दिए बिना परियोजनाओं को लागू करने के लिए जबरदस्ती किसानों को जमीन से बेदखल करने तथा मकान को गिराने की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का अनुपालन कराया जाए,भारतमाला परियोजना के तहत प्रभावित रेवसा गांव के दलित बस्ती के सभी लोगों को जमीन का पट्टा देकर आवास दिया जाए उक्त बातें रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले भाकपा(माले) के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कही।
सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा जिलाध्यक्ष श्रवण मौर्य ने कहा कि जिस तरीके से वोटो की चोरी का मामला सामने आया है उसने यह साबित कर दिया है कि विभिन्न राज्यों में चुनाव आयोग की मिली भगत से सरकार सरकारें बनाई जा रही हैं और मोदी की सरकार भी चुनाव की चोरी करके बनी है जिसका विरोध कर रहे इंडिया गठबंधन के सभी सांसदों को गिरफ्तार किया गया जिसमें भाकपा(माले) के सांसद भी शामिल हैं और मोदी सरकार से इस्तीफा की मांग करते हैं।
रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि हम जिला प्रशासन को एक मौका और दे रहे हैं वार्ता के असफल होने पर हम भविष्य में अनिश्चितकाल के लिए जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।

रेवसा बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले भाकपा(माले)नेतृत्व में इस कार्यक्रम का समर्थन देने आए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों तथा सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए जो सामूहिक रूप से जिलाधिकारी के आने की मांग कर रहे थे, घंटो बाद जिलाधिकारी द्वारा आंदोलन के प्रतिनिधियों से दो दिन बाद सभी सवालों पर वार्ता के लिए समय दिए जाने के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपा गया।
सभा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका, प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस के देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना,किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार चौहान,मणिदेव चतुर्वेदी, सलमा चौधरी,आजाद समाज पार्टी के जिला महासचिव सिद्धार्थ प्राण बाहु,भीम आर्मी के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार,चंद्रभान राव, अरविंद कुमार,उमेश भारती, ऋषिकेश भारतीय(अध्यक्ष छात्रसंघ),मनीष यादव, अजय यादव गोलू(छात्रनेता),रामजन्म पटेल, शमीम सिद्दीकी,गुड लक भारतीय(बसपा नेता), अविनाश लखन(बसपा नेता) आजाद सिंह यादव(पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ),मास्टर विद्याधर मौर्य, ईशान मिल्की ने संबोधित किया। व समस्त भाकपा माले चंदौली ,अध्यक्षता अखिल खेत मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष रामदुलार बिंद तथा संचालन कैलाश गोंड ने किया।



