साठ लाख रुपए की लागत से बनी सड़क तीन महीने ही टूटी,लोगों ने मुख्यमंत्री से लगाईं गुहार

बलिया,यूपी:अभी पुरे तीन महीने भी नहीं हुए और सिमेंटेड सड़क टुटकर बेकार हो गया। शहर के मध्य स्थित वार्ड नंबर 17 के शास्त्री नगर बड़ा गड़हा मुहल्ले में अग्रवाल धर्मशाला से लेकर आर्यसमाज रोड स्थित विनोद सिंह के मकान तक तक बनी सड़क पुरी तरह से ध्वस्त हो गई है।इस संबंध में क्षेत्रीय जनता ने बताया कि नगरीय विकास अभिकरण द्वारा लगभग साठ लाख रुपए से सड़क नाली एवं स्लैब का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़क जगह जगह से टुटना शुरू हो गया है और कई जगहों पर गड्ढे हो गए हैं। मुहल्ले के निवासी महेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी समेत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया को पत्र लिखकर मांग किया गया है कि निर्माण कार्य की जांच किसी प्रमुख निर्माण एजेंसी से कराई जाए एवं दोषी निर्माण कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई हो।

पुर्व सभासद राहुल रस्तोगी ने कहा कि वर्तमान डुडा के अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय जनता की मांग पर स्वयं आकर मौके का निरीक्षण किया लेकिन अभी तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं हुई जिससे क्षेत्रीय जनता में काफी रोष व्याप्त है। अमर पटेल ने कहा कि निर्माण कार्य रात्रि 12 बजे से जब मुहल्ले के लोग सो जाते थे तब सड़क निर्माण कार्य होता था। अग्रवाल धर्मशाला से लेकर दुर्गा पूजा चौराहा तक सड़क पुरी तरह से ध्वस्त हो गया है।अभी नाली निर्माण जो अतिक्रमण हटाकर होना है जिससे नाली का बहाव सही हो सके पुरी तरह से बाकी है।उन्होंने कहा कि अगर कोई उचित कार्यवाही नहीं होती हैं तो क्षेत्रीय जनता आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी इसकी पूरी जिम्मेदारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की होगी।इस दौरान धीरेन्द्र कुमार शुक्ला,महेश कुमार,एडवोकेट,राहुल रस्तोगी इत्यादि क्षेत्रीय नागरिक रहे।



