पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा चेहल्लुम,स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत पीस कमेटी बैठक

चंदौली,यूपी: पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस व जन्मष्टामी त्यौहार के दृष्टिगत पीस कमेटी बैठक की गई।
चंदौली जिला एसपी आदित्य लॉन्गहे के निर्देशन में रघुराज क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा थाना चकिया व जनपद के समस्त थानों पर चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस व जन्मष्टामी त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों एवं पीस कमेटी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी को आपसी भाईचारा, सामाजिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की गई। त्यौहार के दौरान जुलूस, भीड़भाड़ एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। ना ही नये रूट का चयन किया जाये। तथा अफवाहों पर ध्यान न देने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की भी अपील की गई।



