ब्रेकिंग न्यूज़

वार्ड 15 में नगरपालिका और सभासद के खिलाफ प्रदर्शन

पीडीडीयू,चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के काली महाल वार्ड नंबर 15 में जलभराव और गंदगी की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया। करीब 30-40 लोगों ने सभासद और नगरपालिका के खिलाफ नारेबाजी की।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार सभासद को समस्या से अवगत कराया। नगरपालिका अध्यक्ष को भी कई पत्र लिखे, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।

निवासियों ने बताया कि बारिश के दौरान नालियां पूरी तरह भर जाती हैं। इससे सड़कों पर पानी भर जाता है और कई घरों में भी पानी घुस जाता है। जलभराव की वजह से बुजुर्ग, छोटे बच्चे और स्कूली विद्यार्थी गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

लोगों का कहना है कि हर बारिश में यह समस्या सामने आती है। इससे आम जनजीवन प्रभावित होता है। स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की गई है।

सगीर अहमद , चंदा , नियाज खान , अफसाना परवीन , निर्मल, विष्णु रावत ,खातून निशा, गीता यादव, रजनी बाला, सोनू गुप्ता, इदरीस अली, इमरानअहमद, बेचन सुलेमानी, रियाज खान, खुशबूनिशा, शीला यादव, पूनम देवी, अफसर बाबू नसीमा खातून कार परवीन नूर जहां कविता कुमारी दिलीप कुमार,मोहम्मदकलाम ,अशोक कुमार इत्यादि वार्डवासियों ने प्रदर्शन किया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button