ब्रेकिंग न्यूज़

डीडीयू जंक्शन से चांदी के जेवरात बरामद,आरपीएफ – जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही

पीडीडीयू जं,यूपी: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत साथ जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट ,सीपीडीएस टीम,सीआईबी टीम एवं जीआरपी टीम द्वारा डीडीयू जंक्शन पर गस्त चेकिंग के दौरान 16 अगस्त को समय करीब 17 बजे एक व्यक्ति को काले रंग के पिटठु बैग के साथ डीडीयू स्टेशन के पैदल गामी पुल पर जाते हुए देखे जाने पर रोका गया।जिस पर वह व्यक्ति सकपका गया।बैग खोलकर दिखाने क लिए बोलने पर जब उक्त व्यक्ति द्वारा बैग दिखाया गया तो उसमें सफेद धातु का पायल देखा गया।अतः अग्रिम पूछताछ हेतु आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया।पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता दीपक कुमार,उम्र करीब 39 वर्ष,पुत्र रमेश प्रसाद, निवासी- जनकपुर,मानपुर,सालधा लॉज,एल्यूमिनियम फैक्ट्री,पो0 मानपुर,थाना मुफ़सिल ,जिला- गयाजी (बिहार),बताया।उक्त बरामदा बैग को खुलवाकर चेक करने पर 04 पेपर से लपेटा बड़ा पैकेट एवं 02 छोटा पैकेट में सफेद धातु का पायल पाया गया।जिसके सम्बन्ध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

अतः मामला आयकर विभाग से संबंधित पाते हुए सुचना से आयकर विभाग/वाराणसी को अवगत कराया गया।जिसके बाद आयकर विभाग वाराणसी से श्री उत्सव पांडेय सहायक आयकर निदेशक/यूनिट 2/वाराणसी, राजेश कुमार आयकर अधिकारी/यूनिट 2/वाराणसी साथ स्टाफ तथा गिरधर गोपाल साथ एक स्टाफ मूल्यांकन कर्ता के साथ समय करीब 20 बजे रेल सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू0 पर उपस्थित हुए।मूल्याकंकर्ता द्वारा बरामदा माल को जांच परख करने के उपरांत सभी को चांदी निर्मित आभूषण पाया गया जिसका कुल वजन 11.013 Kg एवं मूल्य 6,44,260 रूपये बताया गया।जिसके उपरांत उक्त व्यक्ति दीपक कुमार एवं उसके कब्जे से बरामद एक काले रंग का पिटठु बैग जिसमे 04 पेपर से लपेटा बड़ा पैकेट एवं 01 छोटा पैकेट(64 पीस पायल) एवं 01 पैकेट(बचकानी पायल) चांदी का पायल एवं 500 रुपया के 70 नोट कुल 35,000 रुपया नकद को अग्रिम कारवाई हेतु आयकर विभाग/वाराणसी को सुपुर्द किया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही आयकर विभाग वाराणसी द्वारा किया जाएगा।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button