ब्रेकिंग न्यूज़

राजेश गुप्ता ने किया अपना 106 वां रक्तदान कैंसर के मरीज लिए

वाराणसी,यूपी: रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के संस्थापक सचिव सराय मोहाना कोटवा सारनाथ निवासी राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने आज अक्षय ऊर्जा दिवस पर लहराता स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में झारखंड से आए कैंसर से पीड़ित बहन के लिए अपना 106वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में किया। राजेश गुप्ता कोविड19 के समय 4 बार प्लाज्मा देने के साथ ही पूर्वांचल के पहले प्लाज्मा डोनर भी है। इस कार्य के लिए इनको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है और यूनिसेफ उत्तर प्रदेश ने इनको एंबेसडर बनाया था।

41बार रक्तदान के साथ ही 61बार प्लेटलेट्स दान करने के साथ ही ड्यूवल डोनेशन करने वाले पहले रोटेरियन है। वह नहीं चाहते हैं कि किसी भी मरीज की मृत्यु ब्लड के अभाव में न हो । इस लिए वह खुद तो नियमित रक्तदान करते हैं साथ में स्कूल और कॉलेजों में मुहिम चला कर और युवा और युवतियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम करते हैं।

आज के इस डोनेशन पर के आर के मुख्य संरक्षक केशव जलान भाई, निधि देव अग्रवाल, प्रदीप इसरानी, नीरज पारिख,नमित पारिख,धीरज मल्ल, आशीष केसरी,अमित गुजराती,प्रशांत गुप्ता,अभ्रज्योत राय,अभिनव टकसाली,विभोर मोगा,शुभम् सोनेजा, गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल,अमर अग्रवाल,सहायक मंडलाध्यक्ष,प्रशांत नागर,डॉक्टर आशीष गुप्ता समेत टीम के अन्य सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button