मेरठ के एक टोलप्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट करने वाला गिरफ्तार

मेरठ,यूपी: विगत दिनों मेरठ के एक टोलप्लाजा पर वहाँ के एक ब्यक्ति द्वारा सेना के जवान से बदमितिज व मारपीट की घटना आयी थी।सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी नीरज तालियान उर्फ बिट्टू आखिरकार गिरफ्तार हो गया है।
सैनिक ने टोलप्लाज़ा पर जब I‑Card दिखाया तो बिट्टू नामक इंसान ने उसे फेंक दिया और गालियाँ देते हुए सबसे पहले हमला करने की पहल की थी।
सो.मी. सूत्रों के अनुसार बिट्टू पर पहले भी केस दर्ज है अब जवान से मारपीट में फिर फंसा है। घटना का वीडियो सामने आते ही पूरे देश में आक्रोश फैल गया और सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा लगातार आक्रोश प्रदर्शन शुरू हुआ।जिससे NHAI ने टोल कंपनी पर ₹20 लाख का जुर्माना लगाया गया और कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने की बाते सामने आरही है और आरोपियों पर 6 संगीन धाराएं, NSA (रासुका) की तैयारी भी।



