डैडीज इंटरनेशनल स्कूल बिशुनपुरा द्वारा प्रतिमाह 24 तीर्थयात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा होती है

चंदौली, बिशुनपुरा: डैडीज इंटरनेशनल स्कूल बिशुनपुरा, कांटा के संस्थापक एवं मैनेंजिंग डायरेक्टर डॉक्टर विनयप्रकाश तिवारी की धर्मार्थ पहल के अंतर्गत ए सी ट्रैवेलर बस से प्रतिमाह 24 तीर्थयात्रियों को निःशुल्क तीर्थयात्रा कराई जाती है।
इस यात्रा के लिए Daddy’s International School and Hostel, Bishunpura चंदौली में उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज कराना होता है।सी बी एस ई बोर्ड के इंटरमीडिएट तक के विद्यालय डैडीज इंटरनेशनल स्कूल बिशुनपुरा के प्रांगण से नौवीं बार यह बस पावन अयोध्या धाम के लिए आज शनिवार दिनांक 23 अगस्त 2025 को दो दिवसीय तीर्थयात्रा पर रवाना हुई।
इस यात्रा के सकुशल समापन के लिए डैडीज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं प्रधानाचार्य अजय श्रीवास्तव तथा प्रबंध निदेशक डॉ विनय प्रकाश तिवारी ने शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर सर्व बंशीधर तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, विनीत दुबे, सुमित वर्मा, इंद्रावती देवी, मुराहू यादव, सन्दीप प्रजापति, गोपाल प्रसाद, विजय गिरी, विनोद गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, विपिन चौरसिया, अमित शुक्ला, रोशन यादव, पवन तिवारी, चंदन मिश्रा एवं पुष्पा गिरि सहित विद्यालय टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
यह मुफ्त तीर्थयात्रा बस पूर्व में अयोध्या के अतिरिक्त मथुरा भी जा चुकी है और भविष्य में इसके माध्यम से बागेश्वर धाम, खजुराहो एवं मैहर देवी (सतना) सहित अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
डॉ विनयप्रकाश तिवारी की यह सांस्कृतिक पहल सद्भावनापूर्ण समाज के लिए प्रेरणादायक तथा सद्कार्यों के लिए मार्गदर्शक का कार्य कर रही है। डॉ तिवारी ने समाज के दानदाताओं, उद्यमियों एवं धर्मप्रेमियों से अपील की है कि वे आगे आएं और इस तीर्थयात्रा सेवा को महीने में एक बार से बढ़ाकर कई बार करने में अपना सहयोग दें ताकि जिन भक्तों के मन में भाव है पर उनके पास संसाधनों का अभाव है उनकी इस पुण्य यात्रा के माध्यम से निःस्वार्थ सेवा हो सके।



