ब्रेकिंग न्यूज़

चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चला अतिक्रमण अभियान 60 गुमतियां हटाई गईं

वाराणसी: चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार को नगर निगम वाराणसी की ओर से वृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई ऋषि मांडवी जोन के जोनल अधिकारी इंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में की गई।

उद्योग विभाग की ओर से नगर निगम को अवगत कराया गया था कि इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों पर अवैध रूप से गुमटियां रख दी गई हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है और उद्योग क्षेत्र में कामकाज प्रभावित हो रहा है। शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अतिक्रमण की पुष्टि होने पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

जोनल अधिकारी इंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव, उद्योग बंधु के असिस्टेंट कमिश्नर बी.के. शर्मा, जिला प्रशासन की टीम तथा मंडुआडीह थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की। इस दौरान सड़कों पर रखी गई करीब 60 गुमटियों को हटाया गया और रास्ता पूरी तरह से खाली कराया गया।

अभियान के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इंडस्ट्रियल एरिया में दोबारा अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि उद्योग क्षेत्र का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।

(बादशाह, पड़ाव संवाददाता: indiansnews)

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button