कांग्रेस के लोगों ने दुल्हीपुर 4 लेन केलिए अजय राय प्रदेश अध्यक्ष को पत्रक दिया

चंदौली, दुलहीपुर: कांग्रेस के जिला अल्पसंख्यक के आले अब्बास के नेतृत्व में दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन सोनकर के संयुक्त नेतृत्व में माननीय अजय राय जी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पत्रक दिया । पत्रक में संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारीयों ने यह मांग किया की मुगलसराय में फोरलेन सड़क बन रही है दुल्हीपुर महाबलपुर आजादी के पहले से बसे हुए लोगों के घरों को तोड़कर सिक्स लेन चौड़ीकरण बनाने की कवायत शुरू हो गई है उस पर स्थानीय मोर्चे के पदाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के ढुलमुल रवैया एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय पर काफी असंतोष व्यक्त किया है स्थानीय जनता काफी गरीब और पिछड़े हुए हैं यहां सिक्स लेन सड़क बनने से लोगों की रोजी-रोटी समाप्त हो जाएगी इसलिए यहां भी फोरलेन सड़क बनाई जाए
जिससे लोगों के जीवन यापन पर उसका कोई बुरा प्रभाव न पड़े साथ ही महाबलपुर में 91 लोगों को घरौनी दे दिया गया है अभी तक दुल्हीपुर में मात्र 6 लोगों को घरौनी दी गई है इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी महोदय को पत्र दिया जा चुका है अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय नागरिकों में काफी आक्रोश है जल्द ही इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया या उचित कार्रवाई नहीं की गई तो एक बड़ा जन आंदोलन होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान पूर्व पी सी सी हीरा लाल शर्मा डा आर के शर्मा जी एम सुहेब कादरी बशीर अंसारी अशफाक अंसारी राजकुमार सोनकर फयाजुद्दीन त्रिलोकी गुप्ता सुहेल अंसारी अमरनाथ शर्मा डॉ इम्तियाज एडवोकेट नसीब रामलाल मनोज निगम इत्यादि भारी संख्या में स्वागत करने वालो में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं मोर्चा के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पिड़ित दुकानदार एवं भू स्वामी मौजूद रहे।



