ब्रेकिंग न्यूज़

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जहरखुरानी कर पीडित का मोबाइल व पर्स छिनने वाले तीन शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पीडीडीयू,चंदौली: 30.08.2025 को थाना मुगलसराय पर वादी श्रीराम सिंह पुत्र स्व. रामनारायण निवासी डबरिया थाना धानापुर, चन्दौली द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 19.08.2025 को समय 18:00 बजे के करीब वादी का पुत्र रितेश सिंह शाहजहांपुर अपनी ड्यूटी जाने के लिए मुगलसराय से वाराणसी के लिए एक आटो रिजर्व किया गया। आटो रिजर्व करने के बाद भी आटो चालक द्वारा रितेश (पीड़ित) के बार बार मना करने पर दो अन्य लोगो को बैठा लिया गया तथा रास्ते में कोल्ड-ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया गया।

नशा होने पर रितेश (पीड़ित) द्वारा नशे की बात कहकर विरोध करने पर आटो चालक द्वारा साथ में बैठे दो अन्य लोगो के साथ मिलकर गाली-गलौज व मारपीट की गई तथा पीड़ित का पर्स व मोबाईल छिनकर चन्दासी कोयला मंडी के पास आटो से धक्का देकर नीचे फेक दिया गया,पीड़ित घटना के बाद वाराणसी और वहा से शाहजहांपुर अपनी ड्यूटी पर चला गया था। पीड़ित के छीने गये मोबाईल से 90000/- ₹ का ट्रांजेक्शन किया गया है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button