ब्रेकिंग न्यूज़

पीडीडीयू जं पर अवैध अंग्रेजी शराब संग एक तस्कर गिरफ्तार

पीडीडीयू,यूपी: डीडीयू जंक्शन जीआरपी और स्टेशन पोस्ट आरपीएफ की संयुक्त टीम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 से चेकिंग के दौरान गुरूवार की सायं 5 बजे के करीब एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.52 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर विधिक कार्रवाई के उपरांत युवक को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार ट्रेनों से लगातार हो रही शराब तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से जीआरपी आरपीएफ व जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है इसी क्रम में गुरुवार की शाम 5 बजे जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह वह आफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में दोनों बलों की संयुक्त टीम नियमित गस्त पर थी तभी प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पश्चिमी छोर पर खड़ा एक युवक पुलिस को अपनी तरफ आता देखकर खिसकने लगा। पुलिस ने उसे रोक कर उसके बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक जो लगभग 8.52 लीटर थे बरामद हुए। पुलिस ने उसे बरामद शराब सहित थाने लाकर पूछताछ की। उसकी पहचान प्रशांत कुमार बिहार निवासी के रूप में हुई । पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button