ब्रेकिंग न्यूज़

दो दिन पूर्व भी युवक ने राजघाट पुल से कूदकर जान देने का किया था नाटक अब टावर पर चढ़ा तो पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली,यूपी:गुरुवार की प्रातः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर मुहल्ले में देखने को मिली प्यार की दीवानगी। गुरुवार की सुबह 5 बजे ही डोमरी सुजाबाद वाराणसी निवासी ऋतेश श्रीवास्तव नामक एक युवक अपनी प्रेमिका के चक्कर में पानी का बोतल और मोबाईल लेकर मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गया। इसकी जानकारी होते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। धीरे धीरे बात जब युवक के डोमरी सुजाबाद स्थित उसके परिजनों को लगी।आनन फानन में लोग मौके पर पहुंच गए और उससे नीचे उतरने की मिन्नत करने लगे। वह अपनी प्रेमिका से शादी की जिद्द तथा प्रेमिका और उसके परिजनों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। इसी बीच इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को लगी।

सूचना पर मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह मय हमराही पहुंचे और उससे उतरने को कहा लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। ऐसे में फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया। इसी बीच युवक के बहनोई संजय श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उक्त युवक से फोन पर बात की और उसे किसी तरह मनाकर लगभग साढ़े छह घण्टे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया। इस दौरान टावर के नीचे लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं। चर्चाओं के मुताबिक युवक का नगर क्षेत्र के ही किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।जो शादी करने से इनकार कर रही है। इसी बात को लेकर उक्त युवक ने दो दिन पूर्व भी राजघाट पुल से गंगा नदी में कूदने का नाटक किया, जिसे पुलिस ने बचा लिया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। कहते हैं कि इश्क का जुनून सर चढकर बोलता है। युवक ने दूसरी बार पुनः कूदकर जान देने का नाटक कर शासन प्रशासन सहित परिजनों की जान सांसत में डाल दी थी। उक्त युवक को कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button