ब्रेकिंग न्यूज़

वेटरन्स एसोसिएसन द्वारा पूर्व सैनिकों ने शहीद बिजेंद्र यादव को दिया श्रद्धांजलि, एसडीएम ने नौकरी का दिया आश्वासन

चंदौली: जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों का संगठन वेटरन्स एसोसिएशन चन्दौली ने उनके पैतृक घर सेवई का पूरा पहुंचकर शहीद विजेंद्र यादव को पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। वेटरन्स के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सैनिक संगठन शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। जब भी परिवार को कोई समस्या आती है तो संगठन परिवार की लड़ाई लड़ेगा। सेना से शहीद होने उपरांत मिलने वाली सहायता के लिए संगठन जिला प्रशासन से लेकर सेना मुख्यालय तक पत्राचार करेगा। शहीद के पिताजी से मिलकर उनसे बात किया।ढाढस बंधाया कि आपके इस दुख की घड़ी में संगठन परिवार के साथ खड़ा है।

वेटरन्स के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि सेना के जवान का कोई धर्म नहीं होता,वो हर धर्म और जाति के लोगों के लिए सरहद पे खड़ा रहता है। पूर्व सैनिक संगठन शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ा है। जिला प्रशासन से शहीद के आश्रित के परिवार को अनुकम्पा के आधार नौकरी के लिए बात चल रही है। एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने आस्वासन दिया है कि जिला प्रसाशन की तरफ से एक पत्र आश्रित के समायोजन के लिए सेना मुख्यालय और जिला मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा। शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद की जाएगी। शहीद बिजेंद्र यादव सेना में 2018 में भर्ती हुवे थे, उनका विवाह दो साल पहले हुवा था। उनकी एक बिटिया मात्र 7 महीने की है। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है। अभी भी शहीद के घर आने जाने वालों का तांता लगा हुआ है।

शहीद के बटालियन से जल्द ही कागजात लेकर अधिकारी आएंगे,उस समय पूर्व सैनिक उन अधिकारियों से बात कर,जल्द शहीद के परिवार को सुविधा मुहैया करवाने की बात करेंगे। श्रद्धांजलि सभा मे जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव,मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी,कैप्टन आरके सिंह,सूबेदार त्रिलोकी, सूबेदार एम पी यादव, सूबेदार डी एस उपाध्याय, सूबेदार कांता प्रसाद, सूबेदार एम एम प्रसाद, हवलदार बीपी यादव, हवलदार नसीम अहमद, नायक मोहम्मद आलम आदि आदि तमाम पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button