सीपीएस साहूपुरी में प्रतियोगिता,राधा–कृष्ण रूप में सजे बच्चों को देख भाव विभोर हुए दर्शक

चंदौली: साहूपुरी स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में रविवार को “श्री राधा–कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर सेक्शन से प्रथम स्थान पर अंशिका एवं तूलिका , द्वितीय स्थान पर सुहानी एवं अंशिका तथा तृतीय स्थान पर स्नेहा एवं अंशिका की जोड़ी रहीं। जबकि जूनियर सेक्शन में प्रथम स्थान अनुभव एवं वैष्णवी, द्वितीय स्थान पर गणेश एवं सोनाक्षी तथा तृतीय स्थान पलक एवं श्वेता की जोड़ी रहींl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद महिला इकाई की विभाग संयोजिका विनीता आग्रहरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवक मेडिकल कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूर्णिमा, जिला पंचायत राज कार्यालय में अकाउंटेंट अराधना यादव, राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शालिनी उपस्थित थीं l प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल के रूप में चेतना सांस्कृतिक मंच के कोषाध्यक्ष अरुण तिवारी व महामंत्री प्रमोद अग्रहरि ने किया।

बच्चों ने आकर्षक परिधानों, भावपूर्ण मुद्राओं और मनोहारी प्रस्तुतियों से श्रीकृष्ण–राधा के दिव्य स्वरूप को जीवंत कर दिया। पूरे विद्यालय परिसर में भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक सौंदर्य का वातावरण व्याप्त हो गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बच्चों की सृजनात्मकता की सराहना की और इस आयोजन को भारतीय संस्कृति की आत्मा से जोड़ने वाला प्रयास बताया। आखिर में आरती के उपरांत गवाल बाल के साथ श्री कृष्ण ने मटकी फोड़ी।
अतिथियों का स्वागत सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल सपना पांडे ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संतोष यादव व नीलेश कुमार ने संयुक्त रूप से कियाl
उपस्थित अन्य लोगों में वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय हरिओम आनंद, कुमार नन्दजी,समाजसेवी अमित कुमार,समाजसेवी गंगाधर यादव,सीपीएस के डायरेक्टर डॉ. सुशील वर्मा, सत्यम कुमार वर्मा ,सीपीएस परशुरामपुर की प्रिंसिपल बिभा सिंह सहित विद्यालय के राशिद अंसारी, क्रांति कुमार, अमृता, सविता, गरिमा, सुहानी, पल्लवी, खुशबू इत्यादि पूरा स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे l



