ब्रेकिंग न्यूज़

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों/शिकायतों में से कुछ का मौके पर ही किया गया निस्तारण

चंदौली,यूपी: शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में फरियादियों को त्वरित न्याय प्रदान करने हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले “थाना/सम्पूर्ण समाधान दिवस” के अंतर्गत 13 सितम्बर को जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चंदौली एसपी आदित्य लॉन्गहे की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के साथ थाना धीना एवं पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना कन्दवा, क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा थाना चकिया, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा थाना मुगलसराय, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ पर जनसुनवाई की गई। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मय राजस्व टीम के साथ उपस्थित रहे।

•जनसुनवाई के दौरान आए प्रार्थना पत्रों एवं शिकायतों को गंभीरता से सुना गया।•कुछ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।•जमीन व राजस्व से जुड़े मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच कर निस्तारण किया गया।•थाना समाधान दिवस रजिस्टर में शिकायतों की प्रविष्टि कर दोनों पक्षों की उपस्थिति में रिपोर्ट तैयार कर हस्ताक्षर कराए गए।

समाधान दिवस से संबंधित मुख्य निर्देशों का पालन किया गया, जिनमें शामिल हैं –

1.थाना समाधान दिवस में आने वाले सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी निस्तारण किया गया।2.इसके लिए थाना स्तर पर लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच कर निस्तारण किया गया।3.संयुक्त टीम द्वारा मौके पर उपस्थिति दर्ज कर शिकायती पत्रों के निस्तारण की रिपोर्ट तैयार की गई।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button