प्रेक्षागृह के नाम पर आवंटित जमीन का पता नहीं चलने पर अधिशासी अधिकारी को दिया पत्रक

पीडीडीयू, चंदौली: अखिल भारतीय एकात्म शक्ति सामाजिक संस्था मुगलसराय के द्वारा आज दिनांक 15 सितम्बर को नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को एक पत्रक दिया गया।पत्रक देते हुए संस्था के अध्यक्ष और नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी व मुगलसराय महोत्सव के संयोजक विजय कुमार गुप्ता ने बताया किपिछले ३० वर्षो से लगातार हम जनपद वासी यह माग कर रहे है कि नगर मे एक प्रेक्षागृह हो जहा कलाकार अपनी लोक कलाओ और अन्य लोक विधावो का का विकास कर देश मे जनपद का नाम रौशन करे साथ ही उन्होने जोर देकर कहा कि तत्कालिक उ०प्र०मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने शहर के चन्धासी के भू-खण्ड पर प्रेक्षागृह कै नाम पर शिलान्यस किया था।
परन्तु प्रेक्षागृह के नाम पर आवंटित जमीन कहा खो गया आज तक नही नही मालूम चला।आज तक नगर पालिका परिषद उस जमीन को खोज नही सका है।अतः नगर पालिका परिषद मे इस उम्मीद से यह पत्रक संस्था के द्वारा दिया जा रहा है कि शहर के मध्य सुभाष पार्क मे दो कमरा और एक स्टेज बना कर नगर पालिका के द्वारा जनपद को दिया जाय ताकि जनपद मे कला संकाय का आयोजन होता रहे।
वही रंगकर्मी देवेस महाराज ने कहा कि जनपद कि बिडंबना है कि शहर कला के क्षेत्र में अच्छा करना चाहता है परन्तु जनप्रतिनिधि और आलाकमान के उदासिनता के कारण नगर मे कला का विकाश सम्पूर्ण तरिके से नही हो पा रहा है।
पत्रक देने मे समाजसेवी भागवत नारायण चौरसिया,रंगकर्मी जमील सिद्दीकी,फिल्म प्रोड्यूसर संजय शर्मा,व्यवसाई राकेश अग्रवाल,रोलर स्केटर सचिव चन्दौली विपीन अग्रहरि,प्रदीप केशरी,विजय यादव ‘चाऊ’,रवि शंकर,गुड्डू विश्वकर्मा,राजु एक्टर,अंजू चौहान,रेशमा खातून,हैलैन पैट्रिक इत्यादि मौजूद रहे।



