मुख्यमंत्री योगी से सम्मान से पहले राजेश गुप्ता ब्लड डोनर को मिली मारने की धमकी

वाराणसी,यूपी: रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के संस्थापक सचिव कोटवा सराय मोहाना निवासी राजेश कुमार गुप्ता और उनके परिवार को घर के सामने पप्पू सोनकर एवं उनके भाइयों तथा औरतों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गली गलौज किए।

जब की इस समय राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन को उनके अच्छे कार्य के लिए कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रक्त संचरण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों प्रशस्ति पत्र और मेडल देने के लिए बुलाया गया है। एक तरफ गुप्ता जी लखनऊ के लिए निकले हैं। दूसरी तरफ उनकी पत्नी दहशत के कारण मकान बेच कर कही और रहने के लिए कह रही हैं। राजेश गुप्ता ने अखबार/न्यूज के माध्यम से पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।



