ब्रेकिंग न्यूज़

इलिया पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद एन्ड्राइड मोबाइल व 01 मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौसी,यूपी: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लॉन्गहे द्वारा रोकथाम जुर्म जरायाम ,अवैध शराब/ गोतस्करों व चोरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में उ0नि0 उमाकान्त यादव द्वारा अपने पुलिस हमराही टीम के साथ उस समय सफलता मिली जब अभियुक्तगण 03 अदद एन्ड्राइड मोबाइल व 01 अदद कीपैड मोबाइल व एक अदद पुरानी साईकिल को बेचने हेतु बिहार ले जा रहा था जिसे माल्दह पुल के आगे हाटा व चाँद जाने वाले तिराहे के पास ग्राम माल्दह से पुलिस टीम द्वारा चेकिंग से पकड़ लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/2025 धारा 305/317(2) BNS में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त में राकेश चौहान पुत्र सोमारू चौहान नि0 ग्राम इलिया था।गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया,उ0नि0 उमाकान्त यादव,का0 रामसूरत चौहान, का0 महेश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button