इलिया पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद एन्ड्राइड मोबाइल व 01 मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौसी,यूपी: पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लॉन्गहे द्वारा रोकथाम जुर्म जरायाम ,अवैध शराब/ गोतस्करों व चोरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में उ0नि0 उमाकान्त यादव द्वारा अपने पुलिस हमराही टीम के साथ उस समय सफलता मिली जब अभियुक्तगण 03 अदद एन्ड्राइड मोबाइल व 01 अदद कीपैड मोबाइल व एक अदद पुरानी साईकिल को बेचने हेतु बिहार ले जा रहा था जिसे माल्दह पुल के आगे हाटा व चाँद जाने वाले तिराहे के पास ग्राम माल्दह से पुलिस टीम द्वारा चेकिंग से पकड़ लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/2025 धारा 305/317(2) BNS में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त में राकेश चौहान पुत्र सोमारू चौहान नि0 ग्राम इलिया था।गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया,उ0नि0 उमाकान्त यादव,का0 रामसूरत चौहान, का0 महेश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली रहे।



