ब्रेकिंग न्यूज़

चंदौली पुलिस लाइन परिसर में मनाई गई गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री जयंती

चंदौली: एसपी आदित्य लॉन्गहे द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता को अक्षुण्य रखने की व अपने आस-पास साफ-सफाई करने की शपथ दिलाई गई और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य आपसी सौहार्द एवं एकता का संदेश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनके सत्य और अहिंसा के विचारों को याद दिलाया और बताया कि उन्होंने सभी धर्मों को एकसमान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरुषों और महिलाओं को बराबर का दर्जा देने पर जोर दिया और उनके विचारों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस घोषित किया गया है। शास्त्री जी के “जय जवान जय किसान” के मंत्र को आत्मसात करने का आह्वान कर सभी को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, दिगम्बर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, स्नेहा तिवारी क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर, शेषधर पाण्डेय पुलिस उपाधीक्षक, रमेश यादव पुलिस उपाधीक्षक, वेदव्यास मिश्र पुलिस उपाधीक्षक व पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button