चकिया मुगलसराय मार्ग पर 3 फीट ऊंचा पानी लगने से हाहाकार, पूरे इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त

बबुरी,यूपी: चंन्दौली -बबुरी मे मुगलसराय चकिया मार्ग चोर मरवा छलका के पास सवारीयों से भरी बस नियंत्रित होकर पलटने से बाल बाल बचे यात्री मार्ग पर हाहाकार
चोर मरवा में सड़क पर लगा है 3 दिन से 3 फीट पानी पूरे इलाके में जनजीवन अस्त- व्यस्त लगातार वर्षा के चलते न केवल मुख्य सड़क बल्कि आसपास के कई गांव भी जलजमाव की चपेट में आ चुके हैं, जिससे घरों में पानी घुसने की स्थिति बन गई है और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है, जिसके चलते चकिया-मुगलसराय मार्ग पर स्थित चोर मरवा इलाका पिछले तीन दिनों से भीषण जलजमाव की चपेट में है। मुख्य मार्ग पर लगभग 2 से 3 फीट तक पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। मुख्य सड़क पर पानी भरने के कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर छोटे वाहन बीच रास्ते में बंद पड़ गए हैं, वहीं लोग जोखिम उठाकर अपनी गाड़ियों को गंदे पानी के बीच से पार कराने को मजबूर हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि लोग जलभराव वाले क्षेत्र को पार करने के लिए मशक्कत करते साफ देखे जा सकते हैं। लगातार वर्षा के चलते न केवल मुख्य सड़क बल्कि आसपास के कई गांव भी जलजमाव की चपेट में आ चुके हैं, जिससे घरों में पानी घुसने की स्थिति बन गई है और सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस गंभीर स्थिति पर अधिकारी एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू करने और आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है। इसके बावजूद, स्थानीय लोग तत्काल समाधान और भविष्य में ऐसी समस्या न होने के लिए स्थायी उपाय की मांग कर रहे हैं।



