मिशन शक्ति यूपी पुलिस द्वारा प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में बालिकाओं का आत्मरक्षा प्रशिक्षण

कुरहना स्थित प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में मिशन शक्ति यूपी पुलिस द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सकलडीहा
डिप्टी एसपी स्नेहा तिवारी, मुगलसराय डिप्टी एसपी कृष्ण मुरारी शर्मा के अलावा डीपीओ प्रभात कुमार, मुगलसराय महिला थाना प्रभारी पूजा कौर,अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।इस दौरान डिप्टी एसपी स्नेहा तिवारी ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोई अपने को कमजोर न समझे अपनी शक्ति को पहचानो एवं आवाज मत दबाओ तथा आज जो आत्मरक्षा प्रशिक्षण में तकनीक बताए गए उसको भी विकट परिस्थितियों में अपनाए।साथ में 112 इत्यादि नम्बर हमेशा याद रखे। डीपीओ प्रभात कुमार ने बच्चों को सरकारी सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

प्रशासन के तरफ से बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण पीआईएस के खेल शिक्षक,चंदौली कोबुडो मार्शल आर्ट्स एवं जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव/एनआईएस कोच कुमार नन्दजी ने दिया।जिसमें बालिकाओं को विकट परिस्थितियों में कैसे बचाव करते हुए अटैक करे इसके लिए पंच अटैक व डिफेंस के साथ विभिन्न तकनीकों का डेमो देते हुए अभ्यास कराया।
इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर दिवाकर यादव,डीन आरपी सिंह,उदयभान यादव प्रधानजी ने डिप्टी एसपी स्नेहा तिवारी व कृष्ण मुरारी शर्मा का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया जबकि विद्यालय की शिक्षिका कशि परवीन ने मुगलसराय महिला थाना प्रभारी का स्वागत की।इस दौरान रामबली सिंह,विपिन कुमार,शिवानी श्रीवास्तव इत्यादि रही।



