रेलवे कॉलोनियों में बारिश का पानी घुसने से रेल कर्मचारी परेशान, रेल अधिकारियों ने लंच पैकेट किया वितरण

पीडीडीयू, चंदौली: घनघोर बारिश ने प्राकृतिक आपदाओं में से एक न केवल स्थानीय मुगलसराय अपितु पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के स्थानीय रेल कॉलोनी के निवासी रेल कर्मियों को भी झकझोर कर रख दिया। बर्षा इतना तीव्र गति से थी कि शाम होते होते रेल कॉलोनी में पानी लगना शुरू हो गया। जिसमें से मुख्य रूप से न्यू सेंट्रल कॉलोनी और लोको कॉलोनी तथा रोजा कॉलोनी के क्वार्टर में कर्मचारियों के किचन तक पानी पहुंच जाने से स्थिति बड़ी भयावह हो गई। जिसकी सूचना शनिवार सुबह वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्जवल आनंद को मिली और तत्काल उन्होंने सहायक कार्मिक अधिकारी सुमित चटर्जी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
जिसमें कल्याण निरीक्षक और स्काउट एंड गाइड के स्थानीय सभी ग्रुपों के वॉलिंटियर्स को नियुक्त किया गया और तत्पश्चात उनके नेतृत्व में न्यू सेंट्रल कॉलोनी लोको कॉलोनी और रोजा कॉलोनी में कर्मचारियों के रेल आवास में जाकर उन्हें एक लंच पैकेट की व्यवस्था कराई गई। जिसमें 6 केला एक पैकेट ब्रेड, बिस्किट जाम और उनकी कुछ आवश्यक चीज उन्हें उपलब्ध कराई गई। जिससे कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें राहत पहुंचा कर इस आपदा से निपटने हेतु एक अच्छा कार्य किया जा सके। कार्मिक शाखा सदैव कर्मचारी हितों के लिए प्रयासरत रहती है। इस तरह की आपदाओं हो तो कर्मचारी कल्याण फंड में भी व्यवस्था की गई है कि जो उनकी मदद करने का भी प्रावधान है।



