ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में आगामी त्यौहार दिवाली,छठ पूजा के दृष्टिगत पटाखों की दुकानों का औचक निरीक्षण

चंदौली,यूपी: पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लॉन्गहे के निर्देशन में आगामी त्यौहार आगामी त्योहार दिवाली व छठ पूजा के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर अनुपम मिश्रा, क्षेत्रधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, क्षेत्रधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार व सीएफओ चंदौली कुमार रमाशंकर तिवारी द्वारा मुगलसराय व चन्दौली क्षेत्रांगत पुलिस टीम के साथ आधा दर्जन से अधिक आतिशबाजी की दुकानों का औचक निरीक्षण कर लाइसेंस चेक किया गया एवं दुकानों पर आग बुझाने के पर्याप्त इंतजामों का निरीक्षण किया गया। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आतिशबाजी नियमानुसार व सावधानीपूर्वक बेची जाए।

1.एक दुकान से दूसरे दुकान की मध्य दूरी 3 मीटर होगी आमने-सामने दुकान की दूरी कम से कम 30 मीटर होगी।

2.प्राथमिक अग्निशमन की व्यवस्था के तहत ड्रम में 200 लीटर पानी, कम से कम 02 फायर बकेट, फायर एस्टाग्यूजर और सीलिंग हुक उपलब्ध हो व दुकानों के बीच पार्किंग नहीं होगी।

3.पटाखा की दुकान टीन सेड के अंदर रहेगी, हैलोजन लाइट का प्रयोग नहीं करेंगे, कॉटन के कपड़े का प्रयोग करें व प्लास्टिक रस्सी के जगह नारियल की बनी रस्सी का प्रयोग करेंगे।

4.बच्चों से पटाखे की बिक्री न कराई जाए व आबादी से दूर खली स्थान में दुकान लगाई जाए।

चेतावनी दी कि यदि कोई भी दुकानदार रिहायशी क्षेत्र में बिना लाइसेंस पटाखा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button