बलुआ पुलिस का सराहनीय प्रयास बिखरते रिश्तों में फिर से आई मिठास

चंदौली: थाना बलुआ पुलिस ने कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ सामाजिक रिश्तों को जोड़ने की एक मिसाल पेश की है। “मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के तहत पुलिस ने एक बिछड़े दंपत्ति को समझा-बुझाकर दोबारा मिलवाया, जिससे परिवार में फिर से खुशियां लौट आईं।
पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में थाना बलुआ एवं मिशन शक्ति केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 13 अक्टूबर 2025 को पारिवारिक विवाद के एक मामले में पति-पत्नी दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया। मिशन शक्ति केन्द्र की टीम ने धैर्यपूर्वक दोनों को पारिवारिक मूल्यों और आपसी सम्मान के महत्व को समझाया।
लगातार समझाने और संवाद के बाद दोनों पक्षों ने अपनी पुरानी बातों को भुलाकर एक-दूसरे के साथ नई शुरुआत करने का निर्णय लिया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे का सम्मान करने और स्नेहपूर्वक साथ रहने की बात कही।
थाना बलुआ पुलिस और मिशन शक्ति केन्द्र की इस पहल से न केवल एक परिवार में खुशियां लौटीं, बल्कि समाज में पुलिस की मानवीय भूमिका का भी सशक्त संदेश दिया गया।



