ब्रेकिंग न्यूज़

अलीनगर गोधना चैराहा से 06 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू कर परिजनों को सुपुर्द किया

चंदौली, यूपी:आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चलाए जा रहे “ऑपरेशन बचपन अभियान” के क्रम में दिए गए निर्देशों के क्रम में दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व कृष्णमुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर ऑपरेशन बचपन अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एएचटीयू टीम प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह आरक्षी राम जी धुसिया बाल श्रम अधिकारी चन्द्र प्रकाश एवं एन0जी0ओ0 सदस्य सौरभ सिंह सहित संयुक्त टीम द्वारा अलीनगर गोधना चैराहा से 06 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया रेस्क्यू किये गये बच्चों को परिजनों/अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया तथा नियोजकों/प्रतिष्ठान संचालको का चलान की कार्यवाही की गई। किशोर श्रमिक वर्जित/गैर वर्जित व्यवसाय में नियोजित/कार्यरत न करने व न कराने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

उक्त अभियान के तहत 25 अक्टूबर को अलीनगर गोधना चैराहा से 06 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू कर परिजनों/अभिभावकों को सुपुर्द किया गया।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button