जनजागरुक अभियान के तहत तीन नए कानूनों के बारे में पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में नुक्कड़ नाटक

मुजफ्फरनगर,यूपी: एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ की मौजूदगी में नये आपराधिक कानूनों के प्रति जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन पुलिस लाइन में शनिवार को किया गया जिसमें जनपद में नये आपराधिक कानूनों के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

इस नुक्कड़ नाटक कार्यक्र एमएम नम में एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन जन-जागरूकता अभियान 2.0 के अंतर्गत किया गया। नुक्कड नाटक के माध्यम से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जानकारी दी गयी। इसके साथ जीरो एफआईआर, घर बैठे ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में डिजिटल एविडेंस , वीडियो ट्रायल के बारे में भी बताया गया। इसके अलावा एसपी क्राइम द्वारा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में भी सभी स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को नए कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें इन नए कानूनों में पीड़ितों को मिलने वाली राहत के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए उपस्थित लोगों को इस जागरूकता अभियान को बढ़ाया गया।
#muzafarnagar #मुजफ्फरनगर



