जवानों को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया बैठक तथा एक वेबसाइट हुई लांच

चंदौली,यूपी: वेटरन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव के नेतृत्व में जिले के कार्यरत, रिटायर्ड सैनिको और उनके परिवारों की समस्याओं को लेकर चन्दौली में एक खुली बैठक किया। साथ ही नव नियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह के साथ साथ जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। संगठन का एक बेव साइट www.purwsainik.com भी लांच किया गया। जिलाध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव ने बताया कि हाल ही में शहीद हुवे परिवारों की समस्यओं के साथ साथ पूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिको के लिए जैसे ईसीएचएस की सुविधा दीन दयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन पर जवानों के लिए एक आराम घर की मांग आदि आदि तमाम समस्याएं पूर्व सैनिकों की तरफ से आई। जिसको आगामी जिलाधिकारी के साथ होने वाली त्रैमासिक बैठक में पुरजोर तरीके से रखा जाएगा। किसी भी सैनिक परिवार के साथ किसी भी किस्म की हीला हवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वेटरन्स के मंडल अध्यक्ष मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार की बैठक खासकर जो तीन महीने में जिलाधिकारी और सोल्जर बोर्ड के उपस्थिति में होता है। उसकी तैयारी को लेकर किया गया । ताकि जो समस्या जिलाधिकारी स्तर की होती है, उसको जिला के सम्बन्धित अधिकारी समाधान करते है, अगर समस्या रक्षा मंत्रालय के अंर्तगत होती है तो उन समस्याओं को सोल्जर बोर्ड रखता है। इस मीटिंग की अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी करते है।मीटिंग में पास की गई समस्याओं को जिलाधिकारी के साथ होने वाली मीटिंग में उठाया जाएगा। पूर्व सैनिक, कार्यरत सैनिको और उनके परिवारों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए महीने के प्रथम रविवार को पूर्व सैनिकों की एक बैठक होती है। आज की बैठक में पचासों से अधिक पूर्व सैनिक सम्मिलित हुए।नवनियुक्त पदाधिकारियों में क्रमशः प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राजवंत यादव को प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद प्रदेश सचिव दिलीप सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी किशन चौबे और मंडल प्रवक्ता वाराणसी मण्डल के पद पर मणि देव चतुर्वेदी का अभिनंदन किया गया। पचासों सैनिको का निःशुल्क आज जीवन प्रमाण पत्र और बाल शिक्षा भत्ता भरा गया।पचासों पूर्व सैनिक इस बैठक में शामिल हुवे। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राजवंत यादव, राष्ट्रीय सचिव नसीम अहमद, प्रदेश सचिव दिलीप सिंह मीडिया प्रभारी किशन चौबे जे पी यादव आदि आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता कन्हैया लाल यादव संचालन मणि देव चतुर्वेदी ने किया।



