दवा व्यवसाई रोहितास पाल हत्याकांड के 3 साजिशकर्ता के पकड़े जाने के नया मोड़

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बड़े दवा व्यवसायी रोहितास पाल की गत 18 नवंबर को गोली मारकर हुई हत्या के एक सप्ताह बाद आज चंदौली पुलिस ने आधा अधूरा खुलासा कर नगर के व्यवसाइयों के आक्रोश को कुछ हदतक कम जरूर कर दिया है लेकिन अभी तक शूटर की गिरफ्तारी नहीं हुई ऐसे में अब इस गिरफ्तारी पर भी लोग उंगली उठा रहे हैं। इस हत्याकांड में शामिल साजिशकर्ता के रूप में नगर के ओम प्रकाश जायसवाल उर्फ सुग्गु व श्री राम लॉज वाले मनोज जायसवाल के साथ वाराणसी के शराब कारोबारी भानु जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों का कहना है कि गलत फंसाया गया है। पुलिस के मुताबिक नगर के कन्हैया टॉकिज वाली बेशकीमती करोड़ो की जमीन के लिए इन्ही लोगों ने हत्या करवाई है। एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि 9 टीम पुलिस की काम कर रही है जल्द ही अन्य साजिशकर्ता व शूटर की भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। ऐसे में अब देखना है कि हत्यारे की गिरफ्तारी में पुलिस कितना सफल हो पाती है ?



