ब्रेकिंग न्यूज़

यातायात माह-2025 के समापन समारोह के अंतर्गत यातायात जागरूकता प्रदर्शनी

वाराणसी, यूपी: यातायात माह-2025 के समापन समारोह का आयोजन रविवार को रिजर्व पुलिस लाइंस, कमिश्नरेट वाराणसी में किया गया जिसके अंतर्गत यातायात जागरूकता प्रदर्शनी आयोजित की गई। #HonkFreeKashi की थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में, बिना किसी सरकारी अथवा विदेशी अनुदान के, वर्ष 2008 से राष्ट्रीय स्तर पर ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चला रही संस्था ‘सत्या फाउंडेशन’ के स्टाल पर रंग-बिरंगे और रोचक जानकारी से युक्त डिस्प्ले बोर्ड लगे हुए थे जिसे जनता ने बहुत अधिक पसंद किया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान वाराणसी के पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल, ‘सत्या फाउंडेशन’ के स्टॉल पर रुके और कार्यकर्ताओं से पूछा कि आपके चेतन उपाध्याय जी कहां हैं?

जिस पर उन्हें बताया गया कि कुछ समय से वे गोरखपुर में हैं मगर फोन द्वारा उनके निर्देशन में ही हम लोग सारा कार्य कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस कमिश्नर महोदय ने स्टॉल पर लगे सभी बोर्डों के एक-एक शब्द को ध्यानपूर्वक पढ़ा और उपस्थित अधिकारियों की तरफ मुखातिब होते हुए शोर के खिलाफ कानूनी अभियान को तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया। पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने आगे कहा कि यातायात माह समाप्त होने के बाद भी शोर प्रदूषण के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी और ‘सत्या फाउंडेशन’ के लोग ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले प्रेशर हॉर्न Pressure Horn के विक्रेताओं और मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर Modified Silencer लगाने वालों को चिन्हित करके उनकी गुप्त सूचना पुलिस आयुक्त को दें और ऐसे तत्वों पर छापामारी और मुकदमा करके जेल भेजा जायेगा. बाद में अपने भाषण में श्री मोहित अग्रवाल ने HONK FREE KASHI की थीम पर कार्य करने और काशी को हार्न मुक्त बनाने का सभी से आह्वान किया।

‘सत्या फाउंडेशन’ को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया :-कार्यक्रम के अंत में विभिन्न सहयोगियों को सम्मानित करने के क्रम में वाराणसी ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी,अंशुमान मिश्र द्वारा ‘सत्या फाउंडेशन’ के कार्यकर्ताओं सर्वश्री संदीप सिंह, विशाल विश्वकर्मा, जसबीर सिंह बग्गा और अरुण कुमार पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर श्री अनुराग त्यागी की विशेष भूमिका रही।इसकी जानकारी सत्या फाउंडेशन के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने दी।

Indians News

Editor in Chief

Indians News

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button