सवा लाख का इनामी बदमाश मिथुन शामली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर व प्रभारी निरीक्षक की बुलेट-प्रूफ जैकेट में लगी गोली

मुजफ्फरनगर,यूपी: जनपद के पड़ोसी जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मंसूरा रोड पर झिंझाना पुलिस एवं स्वाट टीम की जंगल में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में सवा लाख रूपये का इनामी बदमाश मिथुन गंभीर घायल हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी जबकि एक गोली थाना प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। मारे गए बदमाश का साथी फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल सिपाही का उपचार चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से एक प्रतिबंधित बोर की कार्बाइन, एक पिस्टल, भारी संख्या में कारतूस, बाइक बरामद की है। ढेर हुए बदमाश पर संगीन धाराओं में लगभग बीस मुकदमे दर्ज हैं।वही उसका का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
सोमवार की देर रात को क्षेत्र के गांव मंसूरा रोड पर कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना ओर स्वाट टीम कुलदीप सिंह टीम मंसूरा रोड पर चैकिंग कर रहे थे, तभी टीम को सूचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश अपने साथी के साथ झोपड़ी में बैठे शराब पी रहे हैं तथा घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद झिंजाना पुलिस और स्वाट टीम मंसूरा रोड पर पांवटी खुर्द के जंगल में पहुंची और बदमाशों को आत्मसमर्पण को कहा। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक सिपाही हरविंद्र गोली लगने से घायल हो गया वहीं कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना ओर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप सिंह को भी बुलेट प्रूफ जैकेट से गोली लगते हुए निकल गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सक द्वारा घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल सिपाही का उपचार चल रहा है। उम्र तक बदमाश की शिनाख्त कोतवाली झिंझाना क्षेत्र के ग्राम अलाउद्दीनपुर निवासी मिथुन बावरिया पुत्र बिल्लू के रूप में हुई। मृतक बदमाश के कब्जे से एक कार्बाइन, एक पिस्टल और भारी संख्या में कारतूस सहित एक बाइक बरामद की हुई है, वहीं मौके से शराब की बोतल ओर खाद्य सामग्री के अलावा एक बैग बरामद किया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश हेतु जंगल में कांबिंग की लेकिन सफलता नहीं मिली।
शामली केपुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया सोमवार को कांधला क्षेत्र में एक छिनैती की घटना हुई थी। जिसके बाद जिले की पुलिस को अलर्ट किया गया था। झिंझाना कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र कसाना ओर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप सिंह को मंसूरा रोड पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ जिसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल हुए एक सिपाही का उपचार चल रहा है। बदमाश के कब्जे से एक कार्बाइन, पिस्टल व कारतूस सहित एक बाइक बरामद हुई हैं।ढेर हुए बदमाश पर लूट, हत्या ,चैन स्नैचिंग सहित संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं वहीं दूसरे राज्यों में अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस द्वारा जंगल में फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।



